सीएमओ ने आयुष्मान ऑपरेटरों के साथ की समीक्षा और वीएलई की समस्याएं सुनी
सीएमओ ने ली सीएससी आयुष्मान आॅपरेटरों की बैठक
संपादक-आदित्य शर्मा
औरैया| जिले में रोज आ रही कार्ड कम बनने की समस्या और CSC आयुष्मान ऑपरेटरों की शिकायत पर गुरुवार को सीएमओ ने बैठक ली। सीएमओ...
औरैया| जिले में रोज आ रही कार्ड कम बनने और csc आयुष्मान ऑपरेटरों की शिकायत पर गुरुवार को सीएमओ ने बैठक ली। सीएमओ अवधेश कुमार राय ने सभी आयुष्मान ऑपरेटरों से कहा जिले में कार्ड कम बनने की समस्या को लेकर ऑपरेटरों से कहा आप लोग प्लान के आधार पर अधिक से अधिक कार्ड बनाएं मेरा सभी vle को पूरा सपोर्ट रहेगा है। उनका कहना है कि प्रधान को सूचित कर दिया गया है समस्त जिले के अधीक्षक व बीसीपीएम को सूचना दे दी गयी है कि वीएलई का सपोर्ट करे और अधिक से अधिक कार्ड बनवाये अगर आशा संघिनि कार्य नही कर रही तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी इस समीक्षा में सीएमओ अवधेश कुमार राय,डिप्टी cmo/नोडल अधिकारी शिशिरपुरी,डॉ ज्योतेंद्र मिश्रा (आयुष्मान भारत),विपिन कुमार,दिलीप कुमार,वीएलई-आदित्य कुमार,प्रवीन कुमार,शिवदीप,सर्फ़राज,विद्धयासागर,देवेंद्र अन्य अधिकारी गड मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know