*नहीं रहीं मल्हौसी स्टेट की रानी साहिबा शांता सिंह*
*नहीं रहीं मल्हौसी स्टेट की रानी साहिबा शांता सिंह*
■ *क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर:बन्द रहे शिक्षण व व्यापारिक प्रतिष्ठान*
घनश्याम सिंह उत्तरप्रदेश न्यूज़21 न्यूज़ संपादक औरैया
औरैया: जनपद के मल्हौसी स्टेट की रानी शांता सिंह पत्नी स्व.लाल हरवंश सिंह सेंगर उर्फ बना साहब का निधन हो गया,उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।।
मल्हौसी स्टेट की रानी शांता सिंह पत्नी स्व.लाल हरवंश सिंह सेंगर उर्फ बना साहब उम्र
86 वर्ष काफी समय से अस्वस्थ थीं,विगत रात उनका निधन हो गया,वे बिहार के कुलड़िया पटना स्टेट के उत्तराधिकारी
आर बी एन सिंह की बेटी थीं,सन 1960 में मल्हौसी स्टेट के राजा लाल नारायण सिंह सेंगर के बेटे लाल हरबंश सिंह सेंगर से राजसी विवाह हुआ था, वे के बी एन सिंह बिहार मद्रास हाईकार्ट चीफ जस्टिस,गवर्नर बिहार, की भतीजी व समरेंद्र प्रताप सिंह रिटार्यड हाइकोर्ट जस्टिस की बहिन थीं,वे कुशल समाजसेविका के साथ नारायण इ. का. मल्हौसी की अध्यक्षा भी थीं,उनके निधन का समाचार पाकर मल्हौसी के सभी व्यापारिक व शैक्षिक प्रतिष्ठान बंद रहे,शोकाकुल सभी नगर व क्षेत्रवासी गढ़ी मल्हौसी पंहुचे और उनके बेटे रोहित सेंगर व परिजनों को सांत्वना दी,
मल्हौसी स्टेट के उत्तराधिकारी रोहित सेंगर ने बताया कि सभी परिजनों,रिश्तेदारों,क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति में सोमवार को मल्हौसी में ही विधान के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।।
फ़ाइल फ़ोटो: रानी साहिबा स्व.शांता सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know