यूपी पुलिस के दरोगा ने फेरीवाला बनकर सड़क पर बेचे केले, चौंकाने वाली है वजह, देखें तस्वीरें
यूपी पुलिस के दरोगा ने फेरीवाला बनकर सड़क पर बेचे केले, चौंकाने वाली है वजह, देखें तस्वीरें
Uttarpradesh News
Editor-Aditya Sharma Auraiya
फिरोजाबाद में उपद्रव करने वाले बलवाइयों को पकड़ने के लिए पुलिस जुटी हुई है। मंगलवार को आगरा के मंटोला क्षेत्र में फिरोजाबाद उपद्रव के एक बलवाई के छिपे होने की सूचना पुलिस की मिली। उसने पकड़ने के लिए पुलिस ने अनूठी योजना बनाई।
फिरोजाबाद उपद्रव के बलवाई रिश्तेदारों की शरण ले रहे हैं। आगरा में बाह के बीहड़ में और मंटोला में कुछ आरोपियों की रिश्तेदारी बताई गई है।
इन क्षेत्रों में उपद्रव के आरोपी छिपे होने की सूचना है।फिरोबाजाद पुलिस ने यह सूचना दी गई थी कि एक आरोपी मंटोला में रिश्तेदार के घर छिपा है। इस पर पुलिस ने दरोगा को केले बेचने वाला बनाकर भेजा। मंटोला के थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मिशन कामयाब रहा। जो सूचनाएं चाहिए थीं, वो सही पाई गईं।
फिरोजाबाद में बवाल करने वाले 13 लोगों के खिलाफ पुलिस संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी। इनकी सूची तैयार कर ली गई है। इन्हें जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। आईजी रेंज ए सतीश गणेश का कहना है कि इनके खिलाफ साक्ष्य जुटा लिए गए हैं।
फिरोजाबाद में 20 दिसंबर (शुक्रवार) को हुए उपद्रव में घायल चार युवकों की मौत हो चुकी है। घायल मुकीम पुत्र मुबीन निवासी मशरूरगंज ने भी सोमवार रात दम तोड़ दिया। उपद्रव में नबी जान और राशिद के अलावा अरमान की पहले ही मौत हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know