चारदीवारी न होने पर अन्ना जानवरों से परेशान प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक व् बच्चें
चारदीवारी न होने पर अन्ना जानवरों से परेशान प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक व् बच्चें
UPNEWS-21उप संपादक अनुराग सिंह बिधूना-(औरैया)-बिधूना तहसील के अंतर्गत ग्राम भदौरा में प्राथमिक विद्यालय में चारदीवारी के ना होने से अन्ना जानवर परेशान करते है। प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों से बात करने पर पता चला कि अन्ना जानवरों के रहते उन्हें भगाते भगाते परेशान हो जाते है। वही दूसरी तरफ विद्यालय परिसर में लगे पेड़ पौधों को अन्ना जानवर अपना भोजन बनाकर के साफ कर देते है तथा साफ सफाई भी नही हो पाती है। जब चारदीवारी न होने का कारण पूछा तो पता चला कि प्रधान राम विलास शाक्य से कई बार चारदीवारी बनवाने को कहा लेकिन प्रधान ने वजट न होने की बात कहकर टहला देते है कभी मंत्री के ऊपर बात को डाल देते कि जब मंत्री बताएंगे तभी हो पाएगा। वही दूसरी तरफ प्रधान पर ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया है कि प्रधान ने वाटर कूलर भी नही लगाया है जिससे आने जाने बालें राह गीरों को पानी पीने की सुविद्या का लाभ नही मिल पा रहा है। एवं प्रधान सरकार की सभी योजनाओं पर पतीला नजर आता नजर आ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know