गेल ने किया मॉक ड्रिल-ड्रोन के हमले से गैस टैंकर में लगी आगगेल व एनटीपीसी की सेफ्टी एन्ड फायर कर्मियों ने पाया काबू
गेल ने किया मॉक ड्रिल-ड्रोन के हमले से गैस टैंकर में लगी आग
गेल व एनटीपीसी की सेफ्टी एन्ड फायर कर्मियों ने पाया काबू
एडीएम सहित गेल के तमाम अधिकारी मॉक ड्रिल में रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
उप संपादक अनुराग सिंह
फफूंद (औरैया )
गेल के पाता पेट्रोकेमिकल प्लांट द्वारा प्लांट के नजदीक खानपुर एलपीजी टेंकर पार्किंग में मॉकड्रिल किया गया।जिसमें एलपीजी टेंकर पर हुए ड्रोन हमले से लगी आग और गैस के रिसाव पर गेल व एनटीपीसी की फायर एन्ड सेफ्टी सर्विस द्वारा काबू किये जाने का रिहर्सल किया गया।
सोमवार को फफूंद क्षेत्र के गेल इंडिया लिमिटेड के पाता पेट्रो केमिकल प्लांट के अधिकारियों द्वारा एडीएम न्यायिक एम पी सिंह की मौजूदगी में खानपुर गैस टेंकर पार्किंग में ड्रोन हमले से टेंकर में आग लगने और गैस के रिसाव को रोकने की रिहर्सल को लेकर मॉकड्रिल किया गया।जिसमे पार्किंग में खड़े एलपीजी गैस टैंकर में एक ड्रोन द्वारा हमला होता है और टैंकर में आग लगने के साथ ही उसमे गैस का रिसाव शुरू हो जाता है।टेंकर में आग और रिसाव की सूचना गेल के पता कंट्रोल रूम में पहुंचते ही पाता पेट्रो केमिकल प्लांट का इमरजेंसी सायरन बज उठता है और कुछ ही देर में गेल के अधिकारियो और गेल व एनटीपीसी के फायर एन्ड सेफ्टी सर्विस द्वारा पूरे इलाके को घेरने के बाद आग लगे टेंकर पर काबू पाने की कोशिश शुरू होती है।इस बीच गेल के अधिकारियों द्वारा गांव खानपुर के लोगों ने गैस चूल्हा न जलाने, माचिस न जलाने और बिजली के स्विच न खोलने की भी अपील की जाती रही।पाइप से पानी की धारों और चारों ओर पानी का प्रेशर लगाकर गेस को आगे बढ़ने से रोकने के बाद फोम से आग पर काबू पाया काफी देर बाद फायर एन्ड सेफ्टी सर्विस के कर्मियों ने मेहनत कर गैस रिसाव बंद कर आग पर काबू पा लिया।
इस मौके पर गेल के अधिकारियों सहित सीएफओ औरैया प्रतीक श्रीवास्तव सहित सीआईएसएफ व गेल कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know