वन्देभारत से टकराई गाय यात्री बाल बाल बचे
संपादक-आदित्य शर्मा
उत्तरप्रदेश नेवस21 दिबियापुर औरैया
कंचौसी में हादसे से बची वंदे भारत एक्सप्रेस, गाय टकराने से इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
औरैया के पास नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर शनिवार की सुबह कंचौसी स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे से बच गई। पश्चिमी आउटर के पास तेज रफ्तार वंदेभारत एक्सप्रेस से गाय टकरा गई। तेज आवाज के साथ इंजन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। तेज झटका लगने और अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। करीब दस मिनट बाद इंजन की जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 9:35 पर कंचौसी स्टेशन के पश्चिमी आउटर से गुजर रही थी। इस बीच अचानक ट्रैक पर आई एक गाय के टकरा जाने से ट्रेन के इंजन के आगे का हिस्सा तेज आवाज के साथ टूट गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। अचानक ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, वहीं ट्रेन को रुका देखकर स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार व रेलवे तकनीकी टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। इंजन की जांच के साथ गाय के अवशेष हटाये गए। इंजन में कोई कमी नहीं होने की पुष्टि के बाद 9:45पर ट्रेन रवाना कर दी गई। स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार ने बताया कि अचानक ट्रैक पर गाय आने से हादसा हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know