दिल्ली से चोरी हुई स्विफ्ट कार दिबियापुर पकड़ी गई
दिल्ली से चोरी हुई स्विफ्ट कार दिबियापुर पकड़ी गई
अमरस्तम्भ:-चोरी की कार स्विफ्ट डिज़ाइर को दिबियापुर में पीछा कर रहे गाड़ी मालिक गायत्री गुप्ता ने पुलिस की मदद से धर दबोचा इसमे पंकज तिवारी रुरुकला दिबियापुर गाड़ी को पकड़वाने में मदद की है। लेकिन गाड़ी चालक (चोर) फरार हो गया उसके साथ मे अनुरुद्ध कुमार पुत्र करन सिंह निवासी बिधूना आरोपी के साथ मिला यह कार दिल्ली से चोरी हुई थी। आरोपी गाड़ी में पैट्रोल खत्म होने की बजह से गाड़ी खड़ी हो गयी और वह भागने में कामयाब हुआ।गायत्री गुप्ता ने पहले दिल्ली fir दर्ज कराई उसके बाद दिबियापुर एफआईआर दर्ज कराई गई है। सोमवार देर शाम OLA में गाड़ी लगी थी शाम को गाड़ी चोरी होने का पता चलने से गायत्री गुप्ता गाड़ी में जीपीएस की वजह से गाड़ी का पीछा करते हुए दिबियापुर आ पहुंची इसी दौरान सूचना मिली कि अनुरुद्ध कुमार चोर के साथ विधूना कन्नौज होते हुए दिबियापुर पहुंचने से पहले पेट्रोल खत्म हुआ और चोर पेट्रोल लेने के बहाने भाग निकला गायत्री गुप्ता को सूचना मिलते ही उन्होंने 100 नंबर डायल कर पुलिस टीम को सूचित कर वहां पहुंची। जो स्विफ्ट डिजाइर में चोर ने नंबर प्लेट भी हटा दी थी स्विफ्ट डिजायर कार में एक युवक बैठे थे। उसे नीचे उतारकर गायत्री गुप्ता ने अनुरुद्ध को पुलिस के हवाले किया,अनुरुद्ध कुमार विधूना निवासी से पूछताछ जारी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know