सहायल औरैया: गाय बाहर लेकर जाने के मामले में सहायल पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
आदित्य शर्मा (संपादक)
सहायल औरैया: सहायल में गाय तस्कर के मामले में सहायल मेंं गिरफ्तार राजिस्थानी लोग गायों को लादकर बाहर राजिस्थान ले जा रहे थे तभी सहायल पुलिस ने उन
तस्करों को पकड़कर गायों को छुड़वाया गाय तस्करों से पता चला की इससे पहले कई जगह से गायों को बाहर ले जा चुके है प्रसासन चुप्पी साधे बैठा है कोई ध्यान नही दे रहा जनता सूचना के लिए कॉल कर रही प्रसासन ध्यान नही दे रहा गाय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला बीते कुछ हफ्ते का है, जब कुछ लोगों ने गाय और बैलों को ले जा रहे एक ट्रक को रोककर गौ-तस्करी को पकड़ा था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know