सक्रिय युवा समाजसेवी रविन्द्र राजपूत बनाये गए सपा जिला उपाध्यक्ष
◆ युवाओं में जोश की लहर दौड़ी:किया स्वागत
◆ पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए सदैव समर्पित रहेंगे-रविन्द्र राजपूत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की अनुशंसा पर जनपद के याकूबपुर कस्बा वासी सक्रिय युवा समाजसेवी रविन्द्र राजपूत(रवि) को जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बनाये जाने से जिले के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। याकूबपुर कस्बे के प्रतिष्ठित पूर्व उपाध्यक्ष सहकारी बैंक इटावा व पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व.आछेलाल वर्मा, जय देवी वर्मा के सुपुत्र रविन्द्र राजपूत की क्षेत्रीय जनता में अच्छी खासी पकड़ है, प्रखर समाजवादी चिंतक व समाजसेवक रहे आछे लाल वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख सहार, पूर्व प्रधानाचार्य श्री शिव इण्टर कालेज याकूबपुर के पुत्र रविन्द्र राजपूत 1989में सहार ब्लाक के समाजवादी छात्र सभा के ब्लाक अध्यक्ष रहे व 2008 में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए 2008 से लगातार समाजवादी युवजन सभा के जिला महासचिव पद पर कार्य करते रहे हैं,वे वर्तमान में अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं तथा पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, उनकी पत्नी श्रीमती नीलम राजपूत वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं युवाओं का कहना है कि रविन्द्र राजपूत के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी अपने चरम पर होगी व अपनी नीतियों, सिद्धांतों पर आगे बढ़ेगी,उनके मनोनयन पर नृपेंद्र यादव, संतोष गुप्ता, गिरजेश गुप्ता, सहदेव पाल, के के यादव, शिवम यादव, राजेश राजपूत,सुभाष राजपूत,अमर सिंह राजपूत, राहुल सविता, राजेश कठेरिया, राहुल परिहार, महेंद्र यादव, नदीम अहमद, जमील अहमद, अनिल राजपूत, प्रदीप राजपूत, रामराज राजपूत, मनोज राजपूत, डी एन राजपूत, दीपू यादव,शुभम बाबू आदि सैकडों युवाओं ने खुशी का इजहार कर मिठाई बाटकर रविन्द्र राजपूत का विभिन्न स्थानों पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know