पुलिस से मारपीट व तोड़फोड़ में सांसद के भतीजे समेत 25 पर रिपोर्ट (बस और कार भिडित के बाद)
पुलिस से मारपीट व तोड़फोड़ में सांसद के भतीजे समेत 25 पर रिपोर्ट (बस और कार भिडित के बाद)
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-आदित्य शर्मा
दिबियापुर औरैया-कन्नौज मार्ग पर असेनी पावर हाउस के पास शुक्रवार की शाम रोडवेज बस व सरकारी विभाग से संबद्ध कार में भिड़ंत के बाद जाम लगाने, पुलिस कर्मियों से मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने उमरी गांव की प्रधान के पति आसू पाल समेत 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह रिपोर्ट यूपी 102 के कांस्टेबल (चालक) आशीष कुमार की तहरीर पर दर्ज की गई है। मालूम हो कि प्रधान के पति आगरा से सांसद एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल के भतीजे हैं। कांस्टेबल आशीष कुमार ने तहरीर में कहा है कि वह शुक्रवार की शाम सहायल के बर्रू गांव में एक मामले में गए थे।दोनों वाहनों के चालक मौके पर नहीं थे। उमरी की प्रधान के पति आसू पाल के साथ 20-25 लोग जाम लगाकर उधर से गुजर रहे वाहनों को रोककर चालकों के साथ मारपीट कर रहे थे। उन लोगों ने जाम लगाने वालों को रोका तो गुस्साए आरोपियों ने उन लोगों के साथ भी मारपीट की। उसने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरोपी ने मोबाइल सड़क पर पटककर तोड़ दिया।
इस बीच असेनी से पहुंचे ग्रामीणों ने उन लोगों को बचाया। वह लोग अपने वाहन में बैठकर भागने लगे तो आरोपियों ने पीआरवी वाहन में तोड़फोड़ की। उधर, इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रोडवेज बस के चालक की तहरीर पर कार के चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाकर टक्कर मारने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार कार परियोजना निदेशक (पीडी) कार्यालय में लगी है। वहीं, प्रधान के पति आसू पाल का कहना है कि यूपी 102 के चालक ने बवाल किया था। उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। घटना स्थल के सामने उनका इंटर लाकिंग प्लांट है। इसमें लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी साक्ष्य मौजूद हैं।
यह था मामला
असेनी पावर हाउस के सामने शुक्रवार की शाम रोडवेज बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। दुर्घटना के बाद बस की सवारियां उतरकर भाग गई थीं। इसके बाद लोगों ने वहां जाम लगा दिया था। इसी बीच वहां पहुंचे यूपी 102 के सिपाहियों के साथ जाम लगा रहे लोगों ने हाथापाई कर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की थी। बाद में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जाम खुलवा दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know