महिला थाना में आयोजित नई किरण कार्यक्रम में आपसी मनमुटाव के चलते अलग रह रहे दंपतियों के मामलों में सुनवाई की गई। इस दौरान 19 मामलों में दो में दंपतियों ने अपनी गलतफहमी दूर कर फिर से साथ रहने को सहमति दी।
UTTARPRADESHNEWS-21
EDITOR-ADITYA SHARMA (AURAIYA)
औरैया -महिला थाना में आयोजित नई किरण कार्यक्रम में आपसी मनमुटाव के चलते अलग रह रहे दंपतियों के मामलों में सुनवाई की गई। इस दौरान 19 मामलों में दो में दंपतियों ने अपनी गलतफहमी दूर कर फिर से साथ रहने को सहमति दी।दोनों परिवारों के लोगों की मौजूदगी में कागजी कार्रवाई के बाद महिला को उसके ससुरालीजनों के साथ जाने दिया गया। बताया कि सुनवाई में फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम जुआ निवासी शिल्पी के पति आकाश को बैठाकर आपसी गलतफहमियों को वार्ता के माध्यम से दूर कराया गया।
फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम बाबा का पुर्वा निवासी शालिनी का उसके पति राहुल पुत्र राघवेंद्र सिंह निवासी जगदीशपुर कोतवाली अजीतमल के बीच वार्ता के माध्यम से सुलह-समझौता कराया गया। उन्होंने बताया कि शेष बची फाइलों में पीड़ितों को सुनवाई के लिए आगे की तिथि दे दी गई है। इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष संगम भदौरिया व एसआई जगत नरायन के अलावा नई किरण के सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know