रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन रूटों पर दौड़ेंगी 150 प्राइवेट ट्रेन
रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन रूटों पर दौड़ेंगी 150 प्राइवेट ट्रेन
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
इन रूटों पर भी चलेगी प्राइवेट ट्रेन
ऊपर बताये गये रूटों के अलावा मुंबई-वाराणसी, मुंबई-पुणे, मुंबई-लखनऊ, मुंबई-नागपुर, नागपुर-पुणे, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, पटना-बेंगलुरु, पुणे-पटना, चेन्नई-कोयम्बटूर, चेन्नई-सिकंदराबाद, सूरत-वाराणसी और भुवनेश्वर-कोलकाता, नयी दिल्ली से पटना, इलाहाबाद, अमृतसर, चंडीगढ़, कटरा, गोरखपुर, छपरा और भागलपुर को जोड़ने वाले कुछ मार्गों को भी प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए चुना गया है। 100 मार्गों में से 35 नई दिल्ली, 26 मुंबई, 12 कोलकाता, 11 चेन्नई और 8 बेंगलुरु से जुड़ेंगे। कुछ प्रस्तावित नॉन-मेट्रो मार्गों में गोरखपुर-लखनऊ, कोटा-जयपुर, चंडीगढ़-लखनऊ, विशाखापत्तनम-तिरुपति और नागपुर-पुणे शामिल हैं।
जल्दी ही मांगी जायेंगी बोलियाँ
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव के मुताबिक रेलवे प्राइवेट ट्रेनों के लिए रेलमार्गों की पहचान कर रहा है। यादव के अनुसार सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति पहले ही 150 ट्रेनों को चलाने के लिए प्राइवेट कंपनियों से बोलियां आमंत्रित करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा चुकी है। इसके लिए 10-15 दिनों के अंदर ही बोलियां आमंत्रित की जा सकती हैं। यादव ने कहा है कि प्राइवेट ट्रेनों की शुरुआत के साथ ही रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन का कदम रेलवे के लिए लंबी अवधि के लिहाज से काफी लाभदायक होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know