बढ़ती ठंड और गलन के चलते कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 28 तक बंद
बढ़ती ठंड और गलन के चलते कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 28 तक बंद
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-अदित्य शर्मा
बढ़ती सर्दी और गलन के चलते राजधानी लखनऊ के सभी बोर्ड के प्री प्राइमरी से क्लास 12 तक के समस्त विद्यालय 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे.
लखनऊ (LUCKNOW): राजधानी लखनऊ में बढ़ी ठंड से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. ठंड लगातार अपने तेवर दिखा रही है. पहाड़ों का मौसम बदला तो सर्द हवाओं ने ठंड के साथ गलन भी बढ़ा दी है. वहीं बढ़ती सर्दी और गलन के चलते राजधानी लखनऊ के सभी बोर्ड के प्री प्राइमरी से क्लास 12 तक के समस्त विद्यालय 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे. बता दें, उक्त अवधि में केवल पूर्व से निर्धारित बोर्ड प्रायोगिक एग्जाम /प्री बोर्ड एग्जाम विद्यालयो द्वारा करायी जाएगी.
लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यह निर्देश जारी करते हुए कहा कि शीतलहर के कारण जनपद लखनऊ के प्री प्राइमरी से क्लास 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालय दिनांक 28/12/19 तक पूर्णयता बंद रहेंगे. उक्त का अनुपालन समस्त विद्यालयों द्वारा कड़ाई से किया जाए.
आपको बता दें, इससे पहले 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद सुरक्षा की दृष्टि से 21 दिसंबर तक प्री-प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के विद्यालय बंद हुए. उसके बाद बढ़ती गलन व ठंड के कारण उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को 24 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया. 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश रहा। इस कारण शिक्षण संस्थान 26 दिसंबर को खुला. वहीं अब बढ़ती ठंड के चलते अब 28 तक प्री प्राइमरी से क्लास 12 तक के समस्त विद्यालय बंद रहेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know