अयोध्या मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आने वाले फैसले को मद्देनजर रखते प्रेस वार्ता कर जनता से की अपील
अयोध्या मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आने वाले फैसले को मद्देनजर रखते प्रेस वार्ता कर जनता से की अपील
ककोर । जिलाधिकारी अभिषेक ,एसपी औरैया सुनीति ,एडीएम रेखा एस चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बुधवार को ककोर मुख्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आने वाले फैसले को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था में खलल डालने के लिये शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर गलत अफवाह उड़ाई जा सकती है। अतः ऐसी अफवाहों को रोकने की जरूरत है। जो लोग सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने का कार्य करते हैं उन पर विशेष नजर रखी जा रही है यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी धर्म या संप्रदाय के खिलाफ नफरत या अशांति का माहौल बनाता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा उन्होंने आगे बताया कि अयोध्या मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के बाद जनपद में किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पहले से ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है उन्होंने सभी जनपद वासियों से भी अपील की है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होता है उसे स्वीकार करें और किसी भी प्रकार का जश्न या जुलूस ना निकाले, ना ही किसी धर्म के खिलाफ टिप्पणी करें। हम सभी का दायित्व है कि हम सब मिलकर रहें, इसमें ही समाज और देश का हित है। जो लोग आपसी भाईचारे में खलल डालते हैं उसकी सूचना पुलिस को दी जाए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार मौजूद रहै ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know