साफ हो रही नहरे जब है पानी की आवश्यकता
UPNews21:-दिबियापुर
उत्तर प्रदेश औरैया
जब पानी की जरूरत, तब साफ हो रही हैं नहरें
जब फसलों को पानी की जरूरत है तब नहर की सफाई की जा रही है जिस कारण दिबियापुर ब्रांच नहर समेत इलाके की सभी नहरें एक महीने से बंद हैं जिससे फसल प्रभावित हो रही है।जब गेंहूं के समय नवंबर के महीने में जब पल भर में लोगों को पानी की आवश्यकता होती है, गेंहूं,आलू,सरसो आदि फसलों को भी पानी की जरूरत पड़ती है। नहर क्षेत्र के किसान बोरिंग भी नहीं कराते और उसी पर निर्भर रहते हैं। अगर उन्हें एक माह पानी न मिले तो उनकी फसलों की दशा का अंदाजा आप ही लगा सकते हैं। यही हाल पूरे इलाके में हो रहा है।इटावा से होकर रूरा को जाने वाली ब्रांच नहर एक माह से बंद है। नहर में पानी न होने की वजह उसकी सफाई करना बताया जा रहा है। ऐसे समय में नहर की सफाई कराया जाना किसानों के लिए बड़ी समस्या है।
इलाके के किसानों का कहना है कि नहर सफाई का यह काम ऐसे समय में भी हो सकता था जब फसलों को पानी की अधिक जरूरत नहीं पड़ती। इन दिनों गेंहू,आलू,सरसो समेत तमाम फसलों को पानी की जरूरत है, किसान एक माह से नहर की तरफ निहार रहा है कि शायद पानी आ जाए। पानी की बजाय नहर में जेसीबी और ट्रैक्टर दौड़ते दिखे। किसान अधिकारियों की इसे अदूरदर्शिता मान रहे हैं जिससे किसान की फसलें प्रभावित हो रही हैं।
रिपोर्टर-आदित्य शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know