डॉ रामशंकर कठेरिया पहुंचे संविधान दिवस सम्मान समारोह में
डा. रामशंकर कठेरिया पहुँचें संविधान सम्मान समारोह में,
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक:-आदित्य शर्मा
दिबियापुर औरैया:-भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्या औरैया के स्थान बजरंग वली मंदिर ग्रांम पाता औरैया पहुँचें जहाँ पर संविधान दिवस सम्मान समारोह में इटावा लोकसभा सासंद डा. रामशंकर कठेरिया ने जनसभा को संबोधित किया जिसमें सासंद ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो पर फुलमाला पहनाई ,व, उनके संविधान के बारे बताते हुए, कहाँ ग्रांम पाता बासियों को उनका हक दिलाया जाएगा, और गैल कम्पनी में जिन जिन लोगों की जमीन गई है, उन सभी रोज़गार दिया जाएगा,वही ललिता दिवाकर (जिला अध्यक्ष),ने फुल माला पहनाकर सासंद का हार्दिक स्वागत किया,जिसमें मुख्यअथिति शम्भू दयाल (कोषा अध्यक्ष),जय कुमार जैकी (कारागार मंत्री), रमेश दिवाकर विधायक औरैया, अनूप कुमार (जिला प्रभारी),गीता शाक्य(जिला अध्यक्ष),महेश कुमार दोहरे,(प्रधान पाता),प्रेम कुमार गुप्ता (जिला, महामंत्री), अनीता गौतम (जिला महामंत्री),जितेन्द्र कुमार (महामंत्री),राहुल दिवाकर, राम जी दिवाकर (जिला उपाध्यक्ष) राहुल कठेरिया (जिला उपाध्यक्ष), प्रतिभा कठेरिया (मंत्री)जितेन्द सिंह सेंगर (मण्डल अध्यक्ष अछल्दा) यशवीर सिंह (मंण्डल अध्यक्ष अजीतमल),कुलदीप कठेरिया (मंण्डल अध्यक्ष बिधूना), गोविन्द मिश्रा (मंण्डल अध्यक्ष फफूँद)व,सभी कार्यकर्ता मौजूद रहें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know