डेंगू से हुई कस्वा सहार में अनुज की मौत
*उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 औरैया*
रिपोर्टर-आदित्य शर्मा
औरैया। विकास खंड सहार क्षेत्र में फिर हुआ एक डेंगू का शिकार पिछले एक माह से डेंगू का कहर जारी है। डेंगू तेज बुखार और डेंगू के लक्षण वाले सहार में अनुज कुमार पिता रामदत्त सविता की डेंगू से की मौत हो गयी।अनुज कुमार की डेंगू बुखार से हो रही मौत से परिवार के अलावा कस्बे के लोगों में हड़कम्प मच गया है। डेंगू से अधिक लोगों का इलाज लखनऊ,कानपुर जैसे कई निजी अस्पताल में चल रहा है। सहार अनुज कुमार के शरीर में दाने निकलने एवं उल्टियां होने की शिकायत थी। बुखार से लगातार उसका प्लेटलेट्स गिरती चली गई। जांच में उसको डेंगू की पुष्टि हुई। उसकी हालत काफी बिगड़ती जा रही थी। उसका कानपुर में ही पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था।
आखिरकार रविवार को उसने दम तोड़ दिया। परिवार का आरोप है कि न्यायालय द्वारा जब से डेंगू की बीमारी व उससे होने वाली मौत पर लगाम लगाने के साथ-साथ 25 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा हुई है। उसके बाद से कोई भी निजी या सरकारी चिकित्सक डेंगू के लक्षण होने के बावजूद भी बीमारी बताने से कतरा रहा है। जिसका खामियाजा उन्हें अपने पिता को खो कर भुगतना पड़ा। लगातार बुखार व डेंगू की जानकारी व जागरूकता क्षेत्र में दी जा रही है। दवाओं का छिड़काव भी कराया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know