आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,का कार्यक्रम ग्रामपंचायत क्योंटरा में आयुष्मान का कार्यक्रम
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,का कार्यक्रम ग्रामपंचायत क्योंटरा में आयुष्मान का कार्यक्रम माननीय डॉ रामशंकर कठेरिया (सांसद इटावा) ने आदर्श ग्राम किया है जिनके निर्देश पर DM अभिषेक सिंह मीणा,CMO अवधेश कुमार राय व अन्य विभागीय अधिकारी गड मौजूद रहे,आयुष्मान से डॉ ज्योतेन्द्र ने बताया भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासकर बीपीएल धारक को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।
इस योजना के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है।
एक आंकड़े के मुताबिक, 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार समेत लगभग 50 करोड़ लोग इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठाने की दिशा की ओर अग्रसर हैं। इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है।
आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आरम्भ किया था। जबकि अंत्योदय के स्वप्नद्रष्टा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मतिथि 23 सितंबर 2018 से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ही इस योजना को पूरे देश में लागू कर दिया गया है।
इस योजना में दो प्रमुख तत्व शामिल हैं:- एक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, जो अब आयुष्मान भारत योजना में तब्दील हो चुकी है, के तहत सरकार 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों के लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को कवर कर रही है। यह हर परिवार के लिये, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के मुल्य के लिए माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर अस्पताल में देखभाल के लिये कवरेज प्रदान करती है
1 टिप्पणी:
👍
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know