अब जनसंख्या नियंत्रण पर बनेगा कानून, पीएम नरेंद्र मोदी भी हैं सहमत
अब जनसंख्या नियंत्रण पर बनेगा कानून, पीएम नरेंद्र मोदी भी हैं सहमत
पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने शुक्रवार को कहा कि अनुच्छेद 370 और राम मंदिर के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनेगा। प्रधानमंत्री भी इसके लिए सहमत हैं।
केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने शुक्रवार को कहा कि अनुच्छेद 370 और राम मंदिर के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनेगा। प्रधानमंत्री भी इसके लिए सहमत हैं। जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ी है, उसका बोझ देश सहन नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण के चलते खतरनाक हो गई है। यहां गांव के आदमी का तो रहना मुश्किल हो गया है। वह पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल के जयपुर हाउस स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब वह सांसद थे, तब जनसंख्या नियंत्रण कानून विधेयक पर सबसे पहले दस्तखत किए थे।
रिपोर्टर -आदित्य शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know