मुस्लिम व हिन्दू समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद
मुस्लिम व हिन्दू समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद
उरई (जालौन) जिलाधिकारी डाॅ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आगामी त्यौहारों एवं सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय को देखते हुये कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद से आये हुये विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं समाज के प्रबुद्व व्यक्ति तथा समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के सभी थानों के अन्तर्गत निवास करने वाले सामाजिक संगठनों के व्यक्तियों से एक-एक करके उनके क्षेत्रों में सामाजिक सौहर्द कायम रहने के संबंध में जानकारी की जिस पर उपस्थित लोगो द्वारा अपने-अपने थानों के अन्तर्गत क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि जनपद जालौन में हमेशा सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा का माहौल रहा हैं। उन्होने सभी लागो को यह भी अस्वस्थ्य किया कि आगामी त्यौहारों को एवं सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने को लेकर हम सभी लोग आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर भाईचारा के माहौल में रहेगे। उन लोगो द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद में हम लोग एक दूसरे के त्यौहारों में शामिल होकर के आपस में भाईचारा के रूप में मनाते है तथा हम लोागो के बीच में यह कभी भी एहसास होता है कि हम लोेग अलग-अलग हैं। उन लोगो द्वारा यह भी कहा गया कि जनपद में कभी भी सौहार्दपूर्ण माहौल न खराब रहा है और न खराब रहेगा हम लोग उसे सौहार्दपूर्ण कायम रखेगे। यह भी बताया गया कि आगामी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय जो भी आयेगा उसका हम सब जनपदवासी सम्मान करेगे चाहे जो भी निर्णय आये उसके प्रति निराश नही होगे। उन लोगो द्वारा यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया द्वारा व्हाटसप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम आदि पर संयम बरतने की आवश्यकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know