कोचिंग के लिए निकली एक और छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत रेलवे कर्मचारियों ने ऐसा किया काम इंसानियत भी हुई शर्मसार
दो दिन पहले एक छात्रा की और कटकर हुई थी मौत आउटर सिग्नल के पास यह हादसा भी बना संदिग्ध।...
फफूँद,औरैया:- घर से कोचिंग के लिए निकली इंटर की छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दो दिन पहले हाईस्कूल की छात्रा की भी इसी तरह से मौत हुई थी। वह मामला हादसा या आत्महत्या के सवालों में था तब तक ये दूसरा हादसा हो गया। दोनों में एक जैसी ही समानता है। ये छात्रा भी कोचिंग के लिए निकली और कोचिंग न जाकर आउटर सिग्नल के पास पहुंच गईं। रोते बिलखते पहुंचे स्वजन भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं।
दिबियापुर के मोहल्ला रानानागर निवासी मोहन यादव की 17 वर्षीय पुत्री पूजा श्यामा इंटर कालेज में 12वीं की छात्रा थी। वह सोमवार की सुबह कोचिंग पढऩे के लिए निकली थी पर कोचिंग न जाकर आउटर सिग्नल के निकट पहुंच गई। वहां वह मालगाड़ी की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी को ट्रैक पर ही छात्रा का बैग मिला, जिसमें कॉपी, परिचय पत्र और आधार कार्ड मिला। परिचय पत्र पर लिखे मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई तो रोते बिलखते स्वजन पहुंचे। छात्रा वहां कैसे पहुंच गई और किससे कोंचिंग पढ़ती थी ये सब स्वजन अभी बता नहीं पा रहे है। इसी तरह शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर की हाईस्कूल की टॉपर छात्रा शिवानी पांडेय की इसी जगह से कुछ दूरी आगे मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई थी। जीआरपी प्रभारी अवदेश पाठक का कहना है कि पूछताछ कर पड़ताल की जा रही है।
*शव के साथ किया अमानवीय कृत्य*
छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत के बाद जीआरपी ने शव के साथ अमानवीय कृत्य किया। शव को ट्रैक की गिट्टी खींचने वाली गैंती से खींचकर छत विक्षत कर दिया। इससे लोगों में आक्रोश है। जीआरपी प्रभारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
फफूँद,औरैया:- घर से कोचिंग के लिए निकली इंटर की छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दो दिन पहले हाईस्कूल की छात्रा की भी इसी तरह से मौत हुई थी। वह मामला हादसा या आत्महत्या के सवालों में था तब तक ये दूसरा हादसा हो गया। दोनों में एक जैसी ही समानता है। ये छात्रा भी कोचिंग के लिए निकली और कोचिंग न जाकर आउटर सिग्नल के पास पहुंच गईं। रोते बिलखते पहुंचे स्वजन भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं।
दिबियापुर के मोहल्ला रानानागर निवासी मोहन यादव की 17 वर्षीय पुत्री पूजा श्यामा इंटर कालेज में 12वीं की छात्रा थी। वह सोमवार की सुबह कोचिंग पढऩे के लिए निकली थी पर कोचिंग न जाकर आउटर सिग्नल के निकट पहुंच गई। वहां वह मालगाड़ी की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी को ट्रैक पर ही छात्रा का बैग मिला, जिसमें कॉपी, परिचय पत्र और आधार कार्ड मिला। परिचय पत्र पर लिखे मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई तो रोते बिलखते स्वजन पहुंचे। छात्रा वहां कैसे पहुंच गई और किससे कोंचिंग पढ़ती थी ये सब स्वजन अभी बता नहीं पा रहे है। इसी तरह शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर की हाईस्कूल की टॉपर छात्रा शिवानी पांडेय की इसी जगह से कुछ दूरी आगे मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई थी। जीआरपी प्रभारी अवदेश पाठक का कहना है कि पूछताछ कर पड़ताल की जा रही है।
*शव के साथ किया अमानवीय कृत्य*
छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत के बाद जीआरपी ने शव के साथ अमानवीय कृत्य किया। शव को ट्रैक की गिट्टी खींचने वाली गैंती से खींचकर छत विक्षत कर दिया। इससे लोगों में आक्रोश है। जीआरपी प्रभारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
संपादक-आदित्य शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know