गोवंश लादकर जा रहा ट्रक पकड़ा,चालक हुआ फरार
औरैया-Upnews21:- कोतवाली की इंडियन ऑयल चौकी की पुलिस टीम ने डेरापुर पुलिस की मदद से गुरुवार को मवेशियों से लदा एक ट्रक पकड़ा है। पुलिस को पीछा करता देख डेरापुर के मवई मुक्ता गांव के पास मवेशियों से भरा ट्रक छोड़कर चालक और क्लीनर भाग निकले। इसके बाद औरैया पुलिस ट्रक व मवेशी अपने साथ लेकर चली गई। उधर, पुलिस ने पकड़े गए गोवंशों को एसडीएम सदर के निर्देश पर फफूंद स्थित तर्रई गोशाला भेज दिया हैं। चालक व क्लीनर की तलाश की जा रही है। इंडियन ऑयल चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान दिल्ली- कोलकाता हाईवे पर तेज गति से जा रहे ट्रक को पुलिस टीम ने रोकना चाहा।
इस पर चालक गाड़ी लेकर कानपुर देहात की तरफ भाग ले गया। इस पर पुलिस टीम ने डेरापुर थाना पुलिस से मदद मांगी। इस पर औरैया पुलिस के साथ डेरापुर थाने के दरोगा संजीव कुमार ने टीम के साथ ट्रक का पीछा किया। इस पर चालक व क्लीनर मुवई मुक्ता गांव के पास ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस को ट्रक में 15 सांड़ व एक गाय मिली है। इस संबंध में सदर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी शशांक राजपूत ने बताया कि बरामद किए गए सभी गोवंशों कोे एसडीएम सदर अनुपम शुक्ला के आदेश पर फफूंद के ग्राम तर्रई स्थित गोशाला भेजा गया है। पुुुुलिस ने बताया कि बरामद किए गए ट्रक के चालक व मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know