विवाह के दो दिन पहले भाजपा का ब्लॉक प्रमुख अपनी प्रेमिका को लेकर फरार, अपहरण की तहरीर
*उत्तर प्रदेश न्यूज़21*
संवाददाता-आदित्य शर्मा
उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा के नेता ही पार्टी की किरकिरी कराने में लगे हैं। ताजा मामला औरैया का है, जहां पर भाजपा के ब्लॉक प्रमुख अपने विवाह से दो दिन पहले ही प्रेमिका को लेकर फरार हो गए। प्रेमिका के घर के लोगों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर थाना में दी है।
ब्लॉक प्रमुख के प्रेमिका को भाग जाने की सूचना पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है।
बेटी बचाने का नारा देने वाली भाजपा के नेता ही पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं। औरैया में ही बिधूना ब्लॉक के प्रमुख कौशलेंद्र राजपूत पड़ोस में रहने वाली अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गए हैं। कौशलेंद्र राजपूत का विवाह 24 नवंबर को है। घर के लोग बारात ले जाने की तैयारी में लगे हैं, जबकि होने वाला वर घर से फरार है। कौशलेंद्र के शुक्रवार सुबह प्रेमिका के साथ फरार होने की सूचना पर खलबली मच गई। कौशलेंद्र तथा उनकी प्रेमिका के घर के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना के बाद औरैया के सभी भाजपा नेताओं के फोन बंद हो गए हैं।
औरैया के बेला के नौसारा गांव निवासी कौशलेंद्र राजपूत बिधूना ब्लॉक प्रमुख के अविश्वास चुनाव के बाद भाजपा के समर्थन से ब्लॉक प्रमुख बने थे। कौशलेंद्र राजपूत का विवाह कन्नौज के तिर्वा थाने के गांव कमलेपुर्वा में तय हुआ था। बीते 17 नवंबर को गांव में ही तिलकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 24 को बारात जानी थी। कौशलेंद्र का प्रेम प्रसंग पड़ोस में ही रहने वाली एक लड़की से था। गुरुवार की रात कौशलेंद्र प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। जब लड़की वालों को इसका पता चला तो वह लोग कौशलेंद्र के घर पहुंच गए। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया।
थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव का कहना है की कौशलेंद्र एक लड़की को लेकर फरार है। कौशलेंद्र के भाई रोहिताश मारपीट की तहरीर दे रहे है जबकि लड़की पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से भाजपा यहां पर जिलाध्यक्ष गीता शाक्य से लेकर तमाम नेताओं के फोन बंद जा रहे हैं।
कौशलेंद्र सिंह राजपूत जिस लड़की को लेकर फरार है, वह नाबालिग है। लड़की के पिता ने ब्लॉक प्रमुख व उनके भाइयों पर घर में घुसकर अपहरण कर ले जाने की तहरीर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know