दिबियापुर के अक्रोषित लोगों से उच्चधिकारियों ने की बात
दिबियापुर नगर के आक्रोशित लोगों से की उच्चाधिकारियों ने बात
आज दिबियापुर में ADM, SDM सदर,थानाध्यक्ष दिबियापुर व समस्त वरिष्ठ अधिकारी ने उच्च न्यायालय के आदेश पर सिंचाई विभाग की जो जमीन कई वर्षों से लोग निवाश कर रहे व कई वर्षों का सिंचाई विभाग को किराया भी दिया उन लोगो की समस्या को लेकर आज दिबियापुर के विवेकानंद ग्रामोधोग महाविधालय में आकर नगर के अक्रोशित लोगो से बातचीत की और उन ग्रामीणों व नगर के लोगो को अस्वाशन दिया कि जिन लोगो के कुछ मकान जा रहे उन्हें 1 दिन का और जिन लोगो के पूरे (वेघर) हो गए उन्हें 30नवंबर तक हम कोई कार्यवाही नही करेंगे और आप लोग अपनी बात को उच्च न्यायालय जाकर कहें सदर SDM ने कहा हम केवल उच्च न्यायालय का पालन करेंगे
इससे पहले भी दिबियापुर में कई दिनों से जो लोग सिंचाई विभाग का कव्जा किये थे कवजाधारकों के मकान को जेसीवी द्वारा हटाया जा गया और कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटते हुए को देखकर खुद ही मकान तोड़वा दिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know