जिले में ईद उल-अजहा/बकरीद पर्व की नमाज सकुशल सम्पन्न
जिले में ईद उल-अजहा/बकरीद पर्व की नमाज सकुशल सम्पन्न
जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए चाक-चौबंद रही
औरैया। रविवार 10 जुलाई 2022 को जनपद औरैया में ईद उल-अजहा का पर्व मुस्लिम समुदाय के द्वारा हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया व नमाज के दौरान जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णरूप से सतर्क एवं मुस्तैद रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया, तथा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराया गया।
कोतवाली औरैया क्षेत्रान्तर्गत जमालशाह, तिलक नगर, वजरिया, संकट मोचन मंदिर व तहसील के समीप , रजा नगर के अलावा कस्बा खानपुर में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। जिसमें जिलाधिकारी औरैया व पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा सभी से त्यौहार को शांतिपूर्ण/भाई-चारे व एकता की भावना के साथ मनाने की अपील की तथा बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी। इस प्रकार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ईद-उल अजहा की नमाज सकुशल संपन्न हुई। इसके अतिरिक्त जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा भी सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत् निगरानी की जा रही है । सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने वाले अराजक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। इसी प्रकार से जिले की कस्बा दिबियापुर , सहायल , कंचौसी , सहार , बेला, बिधूना , रुरुगंज, एरवाकटरा, अछल्दा, फफूंँद, बाबरपुर, अजीतमल, मुरादगंज व अयाना के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नमाज सकुशल संपन्न होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। जनपद के सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर चाक-चौबंद नजर आई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know